- SHARE
-
pc: news18
आज से शारदीय नवरात्री शुरू हो गई है। इसका समापन 12 अक्टूबर 2024 को होगा। इस दौरान कई भक्त 9 दिन का उपवास रखते हैं या कई लोग पहला और आखिरी नवरात्री का व्रत भी रखते हैं। अगर आप भी व्रत रख रखे हैं तो इस दौरान आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी है वरना ,मां अंबे नाराज हो सकती है। कुछ ऐसे काम है जिन्हे आपको इस दौरान करने से बचना चाहिए। आइए इनके बारे में जानते हैं।
pc: timesofindia
नवरात्रि के 9 दिनों में क्या नहीं करना चाहिए
– नवरात्रि के 9 दिन के दौरान नॉनवेज, मदिरा, लहसुन और प्याज आदि का सेवन ना करें और शुद्ध और सात्विक भोजन करें।
– नवरात्रि के दिनों में घर में कलह, द्वेष और किसी का अपमान ना करें। इस से मां अंबे नाराज होंगी और आपके घर में बरकत भी नहीं होगी।
– इसके अलावा मां दुर्गा केवल उन्ही का पूजा पाठ स्वीकार करती है जो नारी का आदर-सम्मान करते हैं। इसलिए किसी महिला को कभी भी अपमानित ना करें।
– नवरात्रि में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सूर्योदय के साथ स्नानकर स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए। आपको इस दौरान काले रंग के कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए।
– नवरात्रि के दिन मूक और बेबस पशु-पक्षियों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। इनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था अवश्य करें।
– नवरात्रि के दौरान घर में पूरे नौ दिन तक ताला न लगाएं। 9 दिन तक बाल, नाख़ून और दाढ़ी भी नहीं कटवानी चाहिए।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें