- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दीपावली के त्योहार के बाद गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। खबर है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियोंं ने अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी कर आमजन को बड़ा तोहफा दिया है।
खबरों के अनुसार, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में अब पचास रुपए की कमी की गई है। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपए थी जो अब घटकर 1755.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में ये 1943 रुपए से घटकर अब 1885.50 रुपए रह गई है।
मायानगर मुंबई में घटकर 1728.00 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1942.00 रुपए में मिल रहा है। गौरतलब है कि 1 नवंबर 2023 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपए का इजाफा किया था। इस दौरान 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ था।
PC: livemint