- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस विभिन्न दलों के साथ गठबंधन करने में लगी हुई है। पार्टी बिहार में भी गठबंधन कर रही है। कांग्रेस यहां पर केवल नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
खबरों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक समझौता हो चुका है। इसी के तहत बिहार में राजद 26, वामदल 5 और कांग्रेस को 9 सीटें मिलेंगी। आज सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस की जिन सीटों पर सहमति बनी है, उनमें कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, सासाराम, पटना साहिब, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा या सुपौल में से कोई एक सीट शामिल है।
PC: newsclick
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें