LIC Plan: 35 सालों तक रोजाना करें 45 रुपए की बचत, मैच्योरिटी के समय मिलेगी इतनी मोटी राशि

Hanuman | Thursday, 12 Sep 2024 01:28:33 PM
LIC Plan: Save 45 rupees daily for 35 years, you will get this huge amount at the time of maturity

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ओर से लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको एलआईसी की एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आप केवल 45 रुपए की बचत करके 25 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में आप ऐसा कर सकते हैं। 

एलआईसी के  टर्म प्लान में न्यूनतम एक लाख का सम एश्योर्ड होता है। हालांकि, इसमें अधिकतम लिमिट को तय नहीं है। इस योजना में आपको कई तरह के मैच्योरिटी बेनिफिट भी दिए जाते हैं।

25 लाख रुपए की मोटी रकम हासिल करने के लिए आपको रोजाना 45 रुपए की बचत करके हर महीने 1358 रुपए का निवेश पूरे 35 सालों तक करना है। 35 सालों के बाद आपको मैच्योरिटी के समय 25 लाख रुपए प्राप्त हो सकेंगे। इसमें आप 15 सालों से लेकर 35 सालों तक निवेश करने का आपके पास विकल्प है। 

PC: businesstoday

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.