- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से अभी कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक जीवन आजाद प्लान भी है। एलआईसी की ये पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इसके तहत निवेशक को मैच्योरिटी पीरियड तक लाइफ इंश्योरेंस सुविधा मिलती है।
वहीं पॉलिसी के मैच्योर होने पर एक तय राशि भी प्राप्त होगी। जीवन आजाद पॉलिसी की विशेष बात ये है कि इसमें प्रीमियम पेमेंट प्लान पॉलिसी टर्म में से 8 साल घटाने के बराबर होता है। इसका मतलब है कि आपको पॉलिसी लेने के बाद 8 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान भरना होगा। यानी 20 साल के लिए जीवन आजाद पॉलिसी लेने पर आपको 20 साल के स्थान पर केवल 12 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
इस स्कीम के तहत आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम भरने का विकल्प मिलेगा। अगर 30 साल का व्यक्ति 18 वर्षों के लिए इस पॉसिली को लेता है तो उसे दो लाख रुपए के सम एश्योर्ड के लिए 12,038 रुपए का भुगतान 10 साल तक करना होगा।
PC: zeebiz