KVS Admission: केवीएस की एडमिशन डेट जारी, आपके भी है बच्चे तो नहीं जाने दे हाथ से मौका

Shivkishore | Wednesday, 22 Mar 2023 01:29:41 PM
KVS Admission: KVS admission date released, you also have children, don't let go of the opportunity

इंटरनेट डेस्क। बच्चों का केवीएस में दाखिला करवान है तो डेट आ चुकी है।

केवीएस ने कक्षा 1 में एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन का सेड्यूल घोषित कर दिया है।

अभिभावक 27 मार्च की सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे, रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभिभावकों को क्रेन्दीय विद्यालय की आधिकारिक साइट पर जना होगा।  

आवेदन की विंडो-  27 अप्रैल तक खुली रहेगी।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद एडमिशन की पहली लिस्ट 20 को जारी की जाएगी। 
एडमिशन 21 अप्रैल से स्टार्ट होंगे। वही बाकी बची हुई सीटों के लिए 28 अप्रैल को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

निर्धारित उम्र सीमा -
क्लास 1 में दाखिले के लिए छात्र की उम्र कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए

इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत- 

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
अभिभावक का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर और मेल आईडी

एडमिशन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें

स्कूल का चयन करें और सबमिट करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.