Karwa Chauth 2024: करवा चौथ से दो हफ्ते पहले आप भी जरूर फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा गजब का निखार

varsha | Wednesday, 02 Oct 2024 02:25:51 PM
Karwa Chauth 2024: You must follow these tips two weeks before Karwa Chauth, you will get amazing glow

PC: tv9hindi

करवा चौथ आने को कुछ ही दिन बचे हैं। इस दौरान महिलाऐं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और 16 श्रृंगार करती है। महिलाऐं चाहती है कि इस दौरान उनकी त्वचा एकदम ग्लोइंग और चमकदार दिखे। एक्सपर्ट्स के अनुसार करवाचौथ से दो हफ्ते पहले भी आप हेल्दी स्किन केयर रुटीन को फॉलो करके आप खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं। 

CTM रुटीन करें फॉलो


एक्सपर्ट के अनुसार आपको CTM जरूर फॉलो करना चाहिए।  इस रुटीन में क्लींज, टोन और मॉइश्चराइज शामिल हैं। लेकिन चेहरे को साफ़ करने के लिए फेसवाश या क्लेंजर अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही चुनें। 

सनस्क्रीन लगाएं

जब भी आप घर से बाहर निकलती हैं तब सनस्क्रीन लगना ना भूलें। जब हमारी त्वचा सूरज की किरणों के संपर्क में आती है तो ये डैमेज हो सकती है इसलिए आपको सनस्क्रीन जरूर लगाना है। 

PC: Jagran

एक्सफोलिएट करे

हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे को एक्सफोलिएट करे। इस से चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है। आप शुगर, कॉफी या वॉलनेट स्क्रब से स्किन एक्सफोलिएट कर सकती है। 

PC: TV9 Bharatvarsh

 

फेस ऑयल

वहीं नाइट स्किन केयर रुटीन को भी फॉलो करना बेहद जरूरी है। आप चेहरे पर फेस ऑयल जरूर लगाएं। फेस ऑयल फैटी एसिड्स और विटामिन से भरपूर होते हैं। इनसे ग्लोइंग स्किन मिलती है। 


अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.