- SHARE
-
पप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
कमला- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
पप्पू- वह कैसे?
कमला- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
पप्पू चुप
-------------------------
डॉक्टर ने कहा- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी ने कहा- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर ने कहा-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।