- SHARE
-
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
बाबू- हां
डाकू ने बाबू को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी बीवी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...
------------
जज- तुमने पुलिस अधिकारी की जेब में जलती हुई माचिस की तीली क्यों रखी?
चोर-उसने ही कहा था कि अगर जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो