Jocks: भिखारी ने कहा- पहले आप 10-10 रुपए देते थे अब सिर्फ एक रुपए का सिक्का?

Hanuman | Monday, 03 Feb 2025 03:52:58 PM
Jocks: The beggar said - Earlier you used to give 10-10 rupees, now only one rupee coin?

भिखारी ने कहा- पहले आप 10-10 रुपए देते थे अब सिर्फ एक रुपए का सिक्का?
रमेश- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं।
भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है।

----------------------

टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।

--------------------------
टकला बीवी से पूछता है- कैसा लग रहा हूं
बीवी- अजी छोड़ो भी
टकला- अरे बता ना
बीवी- अजी रहने दो अब मैं क्या बताऊं
टकला - अरे बता भी तुझे मेरी कसम
बीवी - ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो.



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.