- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने 2025 के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 2,152 रिक्तियों को भरा जाएगा। आप भी आवेदन कर सकते है।
आवेदन की लास्ट डेट-12 मार्च 2025
आवेदन - ऑनलाइन कर सकते हैं
रिक्ति विवरण
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी - 362 पद
पशुधन फार्म निवेश सहायक - 1428 पद
पशुधन फार्म संचालन सहायक - 362 पद
योग्यता- पदों के अनुसार होगी
वेतनमान
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी- 38,200 रुपये प्रति माह
पशुधन फार्म निवेश सहायक- 30,500 रुपये प्रति माह
पशुधन फार्म संचालन सहायक- 20,000 रुपये प्रति माह
चयन- ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं
pc- buchananpr.com