WhatsApp पर आपको भी मिल रहे बंपर सैलरी वाले जॉब ऑफर, तो हो जाएं सतर्क, वरना हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली

varsha | Monday, 30 Sep 2024 09:39:10 AM
If you are also getting job offers with bumper salary on WhatsApp, then be cautious, otherwise your bank account will be emptied

PC: tv9hindi

आजकल वॉट्सऐप पर आए दिन कई तरह के जॉब ऑफर्स मिलते रहते हैं। युवाओं को ऐसे मैसेज और भी अधिक प्राप्त होते हैं जो इंटरनेशनल कंपनियों से अट्रैक्टिव सैलरी ऑफर के साथ आते हैं। लेकिन क्या आप इन पर भरोसा कर सकते हैं? क्या इनमे कोई सच्चाई है? अगर आपको भी ऐसे मैजेस मिलते हैं जिनमे कम काम में ज्यादा सैलरी ऑफर की जाए तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। 

वॉट्सऐप पर मिलने वाले जॉब ऑफर 

आपको वॉट्सऐप परइंटरनेशनल कंपनियों से जॉब ऑफर वाले मैसेज मिलते हैं आपको आँख मूँद कर इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के ऑफर फर्जी होते हैं। जॉब का लालच देकर आपको सायबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा सकता है। 

जॉब ऑफर लेटर भी होते हैं असली जैसे
ये ठग जो जॉब ऑफर लेटर भेजते हैं वो दिखने में बिलकुल असली जैसे होते हैं। इन पर लोगो, एड्रेस और अन्य डिटेल्स होती हैं। लेकिन आप इन्हे असली समझने की गलती करते हैं तो ये गलती आपको भारी पड़ सकती है।  क्योंकि इस तरह साइबर स्कैम होने का खतरा बढ़ जाता है। 

वॉट्सऐप जॉब स्कैम से सावधान रहने के लिए क्या करें?

  • आजकल वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब्स की काफी मांग है। इसी के फायदा साइबर क्रिमिनल उठाते हैं। आपको ऐसे मैसेजेस पर भरोसा नहीं करना चाहिए और ना ही अपनी कोई पर्सनल डिटेल्स इनके साथ शेयर करनी चाहिए। 
  • ऑफर देने वाली कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं। इस बारे में ऑनलाइन सर्च करें और जानें कि क्या या कंपनी असली है या नकली। 
  • अगर कोई आपको जॉब देने के बदले पैसे की मांग करें तो समझ जाएं कि ये कोई फ्रॉड है। 
  • अगर आपको कोई जॉब ऑफर मिलता है तो अपने दोस्तों और परिवार से सलाह लें। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.