आपके PAN card में दर्ज है गलत जानकारी तो इस प्रोसेस से घर बैठे ही कर लें सही, लगता है इतना शुल्क 

Hanuman | Monday, 15 Apr 2024 11:23:37 AM
If wrong information is entered in your PAN card then correct it at home through this process, it will cost so much

इंटरनेट डेस्क। भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड बहुत ही उपयेागी है। ये बैंकिंग से जुड़े सभी कामों के लिए बेहद जरूरी होता है। न चाहते हुए भी बहुत से लोगों के पैन में गलत जानकारियां दर्ज हो जाती हैं। अगर आपके पैन कार्ड में भी डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज हो गई है तो इसे आसानी से घर बैठे ही सही कर सकते हैं। आज हम आपको घर बैठे ही इसे आसानी से सही करने का आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं। 

ये है प्रोसेस:
-पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सही करने के लिए आपको सबसे पहले पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 
-इसमें आपको चेंज और करेक्शन के सेक्शन में विजिट करना होगा। 
- अब आप रिप्रिंट पैन कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं। 

-अब आप पैन कार्ड में अपनी कोई भी जानकारी अपडेट कर लें। 
-इसमें आप मेल आईडी, फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ में बदलाव कर सकते हैं। 
-इसके बाद आप संबंधित जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें। 
- दस्तावेज अपलोड होने के बाद पेमेंट कंप्लीट करना होगा। 
- आप यूपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 

इतनी लगती है फीस: 
पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आप से 96 रुपए की फीस भी वसूल की जाएगी।  आपको ऑनलाइन फीस देने के बाद अपना ट्रांजैक्शन नंबर नोट जरूर ही कर लेना चाहिए। भुगतान होने के बाद सामने आए फार्म में मांगी गई जानकारी दें। अब आप फॉर्म का प्रिंट हासिल कर सकते हैं। 

PC:  news18,  tv9hindi, abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.