- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार इस बार देशभर में 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली को देखते हुए रंग-गुलाल की दुकानों से पूरा बाजार गुलजार हो गया है। ऐसे में बाजारों में केमिकल वाले ये रंग और गुलाल भी खूब बिक रहे है। ऐसे में आप एक दूसरे को रंग गुलाल भी लगाएंगे लेकिन रंग छुड़ाना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में देखते है रंग छुड़ाने के आसान से नुस्खे।
टिप्स
1.आपकों भी अगर अपने चेहरे और स्किन पर लगे रंग को हटाना है तो आपकों बेसन में नींबू और दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाना है। इसकों अपने चहरे पर लगाना है। इसकों आप आधा घंटे तक अपनी स्किन पर लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से धो लें। रंग आसानी से उतर जाएगा।
2. इसके साथ ही आपकी स्किन पर लगे रंग को हटाने के लिए आप खीरे का रस भी लगा सकते है। उसमें थोड़ा आपकों थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाना है। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें। आपका पूरा रंग निकल जाएगा।