- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार दो दिन बाद मनाया जाएगा और इस दौरान आप एक दूसरे को रंग लगाएंगे और कलर का भी उपयोग करेंगे। ऐसे में आपकों भी अगर होली के रंगों से परेशानी है और आपकों भी होली के रंग सूट नहीं करते है तो आपकों भी अपना विशेष ध्यान रखना होगा।
माइस्चराइजर लगाए
होली खेलने जाने से पहले अपनी स्किन पर माइस्चराइजर लगाए। इसके लगाने से आपकी स्किन पर कैमिकल वाले रंगों को असर दिखाई नहीं देगा। ऐसे में आपकों भी ये ध्यान रखना है की आप जब भी होली खेलने जाए तो आपकों पहले अपनी स्किन पर माइस्चराइजर लगाना चाहिए।
सूती कपड़े पहने
होली वाले दिन आपकों सूती कपड़े पहनने चाहिए और ऐसे कपड़ों का उपयोग करना चाहिए जो आपके पूरे बदन को ढक सके। इसका ये फायदा है की आपका जितना भी अंग ढ़का होगा उस पर रंग कम लगेगा और आपकी स्किन को नुकसान नहीं होगा। साथ ही आप धूप से भी बच सकेंगे।