Health Tips: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आपकी त्वचा भी देती है संकेत, पहचान सकते है ऐसे

Shivkishore | Friday, 01 Dec 2023 12:49:34 PM
Health Tips: Your skin also gives signals when cholesterol increases, you can recognize it like this

इंटरनेट डेस्क। बदलती लाइफ स्टॉयल और खान पान ने सबकुछ बदल दिया है और इस बदलाव के कारण ही लोगों को कई तरह की बीमारिया भी घेरने लगी है। इनमें से ही एक है  कोलेस्ट्रॉल। हाई कोलेस्ट्रॉल ह्रदय रोग, हाई बीपी, डायबिटीज और मोटापे के साथ कई बीमारियों का कारण बनता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हमारी त्वचा भी हमे संकेत देती है। ऐसे में आज जानेंगे उनके बारे में।

पैरों की त्वचा का रंग बदलता है
कोलेस्ट्रॉल का स्तर जब बढ़ता है तो पैरों की त्वचा का रंग भी बदलने लगता है। बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर रक्त का संचालन प्रभावित होता है और पैरों की त्वचा का रंग बैंगनी या हल्का नीला होने लगता है। 

पैरो में दर्द
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पैरों में दर्द होना भी एक आम लक्षण है। ऐस में खून का दौरा पर्याप्त नहीं पहुंचने पर पैरों में दर्द होने लगता है और कई बार पैर सुन्न होने लगते हैं।

pc- haribhoomi.com, aaj tak, NDTV.IN



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.