Health Tips: गर्मियों में भी फट रही है आपकी एड़िया तो यह हो सकते है कारण, करें ये उपचार

Shivkishore | Monday, 24 Apr 2023 01:25:05 PM
Health Tips: Your heels are cracking even in summer, this could be the reason, do this treatment

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों में तो अक्सर लोगों की एड़िया फट जाती है। लेकिन इस गर्मी के मौसम में भी आपकी एड़िया फट रही है तो फिर उसका कुछ ना कुछ कारण तो है। ऐसे में आप भी अगर इस समस्या से परेशान है तो आज इसके बारे में जानते है की इसके क्या कारण हो सकते है। 

क्यों फटती है गर्मियों में एड़ियां
आपकों बता दें की विटामिन की कमी के कारण भी कई बार एड़िया फट जाती है। साथ ही आप पानी का भी कम इस्तेमाल करते है तो यह भी एक कारण हो सकता है। इसके अलावा आप नंगे पांव चलते है तो यह भी इसका एक कारण हो सकता है।

क्या करें
आपकों इस मौसम में फटी ऐडियों के लिए नारियल का तेल और एलोवेरा जेल रात को सोने से पहले लगा के सोना है। समय-समय पर आप अपने पैरों की साफ सफाई करें। फुट क्लीनिंग करे। एक टब में पानी डालें और उसमें एक चम्मच नमक, आधा कप नींबू और गुलाब जल मिलाएं। पैरों को डूबोकर रखें पैर साफ हो जाएंगे।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.