- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम कई तरह के जतन करते है। लेकिन कई बार हमे कई तरह की बीमारिया लग जाती है और उनमें से ही एक समस्या है पीओटीएस। ऐसे में आज हम जानेंगे इसके बारे में और क्या है इसके बचाव उनके बारे में भी। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें जब आप खड़े होते हैं तो आपका ज्यादातर बल्ड आपके निचले शरीर में ही रह जाता है, शरीर के ऊपरी हिस्से में बल्ड का प्रवाह बाधित हो जाता है। इसके कारण ही आपकर हृदय गति बढ़ जाती है।
जानते इसके लक्षणों के बारे में
दस्त या कब्ज
अत्यधिक पसीना आना
चक्कर आना या बेहोशी होना
धुंधला दिखाई देना
जी मिचलाना
पेट दर्द- सूजन
किन कारणों से होती है
वैसे रिसर्च की माने तो आपमें पीओटीएस का खतरा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा 15-50 की आयु वालों में देखा जाता है। इसके अलावा शरीर मे कई अन्य बीमारियों के कारण भी इसका खतरा बढ़ जाता है।
pc- dailypioneer-com