- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर किसी को अपनी बेहतरीन फिटनेस और हेल्दी शरीर की और ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे रहे है और आपकी भी थोड़े से चलते ही या सीढ़िया चढ़ते ही सांस फूलने लगी है तो समझ जाए की ये बीमारी के संकेते है। ऐसे में जानते है आपको क्या हो सकता है।
सांस फूले तो हार्ट अटैक का संकेत
अगर आप थोड़ी सी एक्सरसाइज करते हैया फिर कुछ सीढ़ियां चढ़ते ही आपकी सांस फूलने लगती है तो यह हार्ट से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी की और संकेत कर रहे है। जब हार्ट पर्याप्त खून पंप नहीं कर पाता है तब इस तरह की समस्या होती है।
इन बीमारियों की ओर भी इशारा
इसके साथ ही वर्कआउट के बाद अगर आपकी सांस फूल रही है तो यह और भी बीमारियों की और संकेत कर रही है। एक्सरसाइज के बाद अगर ऐसा हो रहा है तो इसकी वजह फेफड़ों या श्वसन तंत्र से जुड़ा संक्रमण भी हो सकता है।
pc- hindiparenting.firstcry.com