- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए और उसकी खूशबू बढ़ाने के लिए हींग के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है की हींग के सेवन से हमे क्या फायदे होते है। अगर नहीं तो फिर आज आपको बता रहे है हींग के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में।
पाचन में
हींग का उपयोग पेट के रोगों के लिए किया जाता रहा है। इसके तत्व से पेट में गैस, पेट के कीड़े, पेट फूलना आदि में आराम देते है। साथ ही हींग के उपयोग से पेटदर्द और गैस में राहत मिलती है। छोटे बच्चों के पेट में दर्द होने पर गुनगुने पानी में हींग घोलकर नाभि के आसपास लगाने से पेट की गैस निकल जाती है।
हाई ब्लड प्रेशर में
इसके साथ ही आपको अगर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो आप हींग का सेवन कर सकते है। हींग में कोउमारिन नाम का पदार्थ पाया जाता है। यह खून को जमने से रोकता ही है साथ ही साथ खून को पतला भी करता है। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है।
pc- jagran,hindigenius.blogspot.com, bhaskar