Health Tips: शरीर को हाइड्रेटेड रखने से मिलते है आपकों कई फायदे, अपना सकते है ये तरीके

Shivkishore | Saturday, 13 May 2023 02:19:12 PM
Health Tips: You get many benefits by keeping the body hydrated, you can adopt these methods

इंटरेनट डेस्क। ये तो सबको पता है की गर्मियों के मौसम मे आप जीतना पानी पीएंगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा। ऐसे में आपकों गर्मियों में ये इंतजार नहीं करना है की आपकों प्यास लगे तभी पानी पीना है। अगर गर्मियों में पानी नहीं पीते है तो डिहाइड्रेट हो सकते है। ऐसे में आपकों गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए क्या कर सकते है ये बता रहे है और इसके क्या फायदे है।

दिल के लिए फायदेमंद
अगर आप डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए है तो खून की मात्रा कम हो सकती है। इससे दैनिक के कार्यों जैसे चलना या सीढ़िया चढ़ने में मुश्किल आ सकती है। इससे थकान बढ़ती है और गर्मी के मौसम में ये सुस्ती बढ़ाता है। ऐसे में अपने आप को हाइड्रेटेड रखें।

शरीर के तापमान को नियंत्रित करे
शरीर से निकलने वाले पसीने से डिहाइड्रेट हो सकते है और उसका कारण है आपका पानी नहीं पीना। इसके लिए आपको पानी या इलेक्ट्रोलाइट जैसे पेय पदार्थ पीते रहना चाहिए। जिससे आपकी बॉडी का तापमान सही बना रहे। वैसे आप शरीर को ठंडा करने के लिए हल्के ठंडे पानी का सेवन करते रहे।

pc- 7indian.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.