Health Tips: त्योहार के सीजन में भी आप कर सकते है अपना वेट कम

Shivkishore | Wednesday, 01 Nov 2023 01:07:04 PM
Health Tips: You can reduce your weight even during the festival season

इंटरनेट डेस्क। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में आपके घर भी मीठा दबाके बनने वाला है। ऐसे में आप वेट बढ़ना तो तय है। लेकिन आन अगर खुद फिट रखना चाहते है और वेट को कम करना चाहते है तो आज आपको बता रहे है की आपको क्या करना है और केसे खुद का वेट कम करना है।

एक्सरसाइज करें
त्योहारों के सीजन में आप जितना खाए  उसके हिसाब से ही आप एक्सरसाइज भी करें। मीठा और तली चीजे खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और फैट भी इकट्ठा होता है। इसलिए जरूरी है कि आप रोज कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें। 

घर पर मिठाई बनाएं
इस बार आप बाहर से खरीदी हुई मिठाई खाने के बजाय घर भी ही मीठाई बनाए। बाजार की मीठाई में बहुत शुगर होता है। इसके साथ ही इसमें प्रिजरवेटिव्स और फैट्स भी होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह होते हैं। 

pc- navbharat, herzindagi.com, herzindagi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.