- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कई बार आपने देखा होगा खेलते समय या घर में कोई काम करते समय बच्चों को या बड़ो को चोट लग जाती है और वो जगह चोट के कारण नीली पड़ जाती है। ऐसे में कई बार ये निशान आपके शरीर पर सही नहीं लगते है। ऐसे में हम इन निशाना को हटाने के लिए आज आपको कुछ टिप्स बता रहे है।
हल्दी आएगी काम
आप भी नील के निशान से छुटकारा पाना चाहते है तो आप किचन में रखी हल्दी काम में ले सकते है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा में सूजन औऱ दर्द से छुटकारा दिलाने के साथ साथ निशाना को भी मिटा देते है।
एलोवेरा
इसके साथ ही आप चाहे तो एलोवेरा भी यूज में ले सकते है। एलोवेरा यूं तो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन इसके साथ साथ एलोवेरा त्वचा पर चोट की वजह से होने वाले दर्द और सूजन को भी कम करता है। साथ ही निशान को भी हटा देता है।
pc- lokmatnews.in, dhanipurespices.com, kisantak.in