- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के मौसम में पसीना आना एक कॉमन बात है। लेकिन अगर हद से ज्यादा आ रहा है तो फिर आपके लिए ये परेशान करने वाला है। वैसे बॉडी से पसीने का निकलना एक नेचुरल प्रोसेस भी है। इससे आपके शरीर के तापमान भी कंट्रोल होता है। लेकिन कुछ लोगों के शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है। तो आज हम आपको बता रहे है ज्यादा पसीना आने की समस्या से निजात दिलाने के कुछ टिप्स।
योग करें
आपको अगर ज्यादा पसीना आता है तो आपको योगा को अपने डेली रूटीन में शामिल करना चाहिए। आप योग की मदद से ज्यादा पसीना आने की समस्या को नेचुरल तरीके से कंट्रोल कर सकते है।
सूती कपड़े पहनें
इसके साथ ही आप गर्मियों के इस मौसम में सूती कपड़े पहनें। सूती बनियान या टी-शर्ट्स, कुर्ते, पेंट्स, शर्ट। कोटन कपड़े आपके पसीने सोखने में बहुत ही ज्यादा मददगार होते हैं। कोटन कपड़े आपके पसीने को तो सोखते ही है साथ आपके शरीर को ठंडा भी रखते है।
pc- india.com