- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दो गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश में इन दिनों स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस के मामलों तेजी से इजाफा हुआ है।
प्रदेश के लोगों के लिए ये बड़ी चिंता की बात है। राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं श्रीगंगानगर में सक्रिय मामलों की संख्या 21 है। 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 मामले सामने आ चुके हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
इस सबंध में आज जयपुर में बैठक हुई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। वहीं अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो लोगों को इसकी डॉक्टर से जांच भी करवानी चाहिए। बताया जा रहा है कि लेप्टोस्पायरोसिस की बीमारी चूहों के मूत्र से फैलती है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें