Health Tips: हार्ट अटैक आने पर केवल सात रुपए की ये किट बचाएगी आपकी जान, आज ही खरीदकर रख लें आप

Hanuman | Monday, 20 Jan 2025 03:55:11 PM
Health Tips: This kit of only seven rupees will save your life in case of a heart attack, buy it today

इंटरनेट डेस्क। हार्ट अटैक आना आम बात हो चुकी है। आज तो कम उम्र में ही लोगों को इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। बांसवाड़ा में अब लोग सजग होकर हार्ट अटैक की स्थिति से निपटने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं।

इसी के तहत अब इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बांसवाड़ा की ओर से एक विशेष पहल शुरू की गई है। इसके तहत सोसाइटी की ओर से हार्ट केयर किट तैयार की गई है। इस किट में मौजूद तीन दवाइयों से मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस किट की कीमत  सात रुपए से भी कम है। खबरों के अनुसार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बांसवाड़ा की इस किट को लॉन्च किया गया है।

जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा लोगों से इस किट को खरीदने की अपील की है। अस्पताल जाने से पहले इस किट की दवा लेने से मरीज को राहत मिलेगी। इससे उसकी जान बचने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी। इस किट में Atorvastatin 40 mg,Aspirin 150 mg, Sorbitrate 5 mg आदि दवाएं हैं। 

PC: freepikअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From hindi.news18



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.