Health Tips: किडनी के लिए बहुत ही लाभकारी होती हैं ये चीजें, डाइट में कर लें शामिल

Samachar Jagat | Thursday, 20 Jun 2024 02:30:22 PM
Health Tips: These things are very beneficial for kidneys, include them in your diet

इंटरनेट डेस्क। अच्छी सेहत के लिए किडनी का भी सही प्रकार से काम करना जरूरी है। आज हम आपको विश्व किडनी कैंसर दिवस के मौके पर उन चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो किडनी के लिए बहुत ही लाभकरी होती हैं। आप इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर खुद को इस परेशानी से बचा सकते हैं। 

ब्लूबेरीज किडनी के लिए बहुत ही लाभकारी होती हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी से जुड़ी बीमारियों से भी बचाव करने में उपयोगी है। आप आज से ही इसे अपनी डाइट में शामिल कर लें। 

मूली में पोटेशियम और फॉस्फोरस का स्तर काफी कम होने  के कारण ये किडनी के लिए लाभकारी होती है। इसमें मिलने वाले विटामिन ए और विटामिन बी9, किडनी को सुरक्षित रखने में उपयोगी है। 

शिमला मिर्च में पाया जाने वाला विटामिन ए और सी किडनी को हेल्दी रखने में उपयेागी है। इसमें मिलने वाले सोडियम किडनी की बीमारी से बच सकते हैं। 

PC: freepik, whitwamorganics,  india.com
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.