- SHARE
-
इंटरनेट डेेस्क। आज के समय में भागदौड़ और बदलती लाइफ स्टायल ने सबकुछ बदलकर रख दिया है। लोगों को डायबिटिज जैसी गंभीर बिमारियां भी दे दी है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को खाने पीने का बहुत ध्यान रखना होता है। तो आज जानते है की आपको किन किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
प्रोसेस्ड और रेड मीट
आपको अगर डायबिटीज है तो आपको प्रोसेस्ड मीट जैसे कि हॉट डॉग, बेकन, हेमबर्गर, पाई, सलामी आदि मीटों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। यह टाइप 2 डायबिटीज और दिल के रोगों का भी खतरा बढ़ाती है। ऐसे में चिप्स, चीज, ब्रेकफास्ट से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए।
चीनी वाले फूड
एक्सपर्ट के मुताबिक जिन फूड में बहुत ज्यादा चीनी होती है उसका भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जिन फूड में बहुत ज्यादा कार्बाेहाइड्रेट होता है, उनसे ब्लड शुगर बहुत बढ़ जाता है, ब्रेड, मफिन, केक, क्रैकर्स, पास्ता जैसी चीजों में बहुत ज्यादा कार्बाेहाइड्रेट पाया जाता है।
pc- redcliffelabs.com, zenonco.io/hi, health.clevelandclinic.org