Health Tips: इन लोगों को नहीं करना चाहिए दूध और केले का सेवन एक साथ

Shivkishore | Wednesday, 29 Nov 2023 02:29:03 PM
Health Tips: These people should not consume milk and banana together

इंटरनेट डेस्क। केला और दूध का सेवन स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही लाभदायक बताया गया है। इसके सेवन से शरीर मजबूत होता है और कई फायदे भी पहुंचते है। लेकिन क्या आपको यह पता है की किन लोगों को दूध और केले का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए। अगर नहीं तो फिर आज आपको बता रहे है, इसके बारे में।

अस्थमा के मरीजों को
बता दें की अस्थमा के मरीजों को केला और दूध का सेवन एक साथ में नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे कफ की परेशानी बढ़ सकती है, और ऐसे में अस्थमा वाले को कफ की परेशानी बढ़ने से कई तरह की दिक्कत हो सकती है।

पेट संबंधी बीमारी में
इसके साथ ही अगर किसी को पेट से संबंधित कोई बीमारी है तो उसे भी दूध केले का सवेन एक साथ करने से बचना चाहिए। उन्हें केला और दूध साथ में मिलाकर भूल से भी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि यह पेट में पाचन संबंधी गंभीर दिक्कत पैदा कर सकती है।

pc- india tv hindi,abp news, onlymyhealth.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.