Health Tips: इन लोगों को नहीं करना चाहिए भूलकर भी खरबूजे का सेवन, हो सकती हैं यह समस्या

Shivkishore | Thursday, 17 Apr 2025 10:54:58 AM
Health Tips: These people should not consume melon even by mistake, this problem may occur

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और इसके साथ ही बाजार में अब आपको गर्मियों में खाएं जाने वाले फल खूब मिलेंगे। इन फलों में से ही एक हैं खरबूजा भी, इस फल को लोग बड़े ही चाव के साथ में खाते हैं, यह स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी होते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदेह भी हो सकते है, आइए जानते हैं किन लोगों को खरबूजा नहीं खाना चाहिए?

एलर्जी वाले लोगों को
कुछ लोगों को खरबूजा खाने से एलर्जी हो सकती है, जिसमें स्किन रैशेज, खुजली, सूजन या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में खरबूजा बिलकुल न खाएं।

गैस या पेट फूलने की समस्या
खरबूजा में फाइबर और पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो कुछ लोगों के लिए पेट में गैस, फुलाव या अपच को बढ़ाती है। खरबूजा ज्यादा ठंडा और रेशेदार होता है, अगर आपका पेट पहले से खराब है या आपको अक्सर लूज़ मोशन होते हैं, तो इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

pc- herzindagi.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from abp news]


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.