- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मोटापा से आज के समय में हर कोई परेशान है और हर किसी को लगता है की वेट कैसे भी करके कम किया जाए। लेकिन बहुत से लोग जल्द ही हार मानकर सब छोड़ देते है। ऐसे में आप भी अगर वेट कम करना चाहते है तो आज आपको ऐसी चीजे बता रहे है जो आपको किचन में ही मिल जाएगी।
दालचीनी
वजन कंट्रोल करने के लिए दालचीन सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। दालचीनी तेजी से मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है और ब्लड शुगर लेवल को नीचे लाता है। दालचीनी थर्माेजेनिक होती है और ये शरीर में उष्मा को बढ़ा देती है जिससे कैलोरी ज्यादा बर्न होती है और आपका वेट कम होता है।
लहसुन
लहसुन भी हम सब सब्जियों में इस्तेमाल करते ही हैं। लेकिन आपको चर्बी घटानी है तो इसे नियमित रूप से भोजन में शामिल कीजिए। इसमें एलीसिन कंपाउड होता है जो मेटाबोलिज्म को तेजी से बूस्ट करता है और फैट को तेजी से बर्न करता है।
PC- herzindagi.com,krishidisha.com,femina.in