- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो आज के इस युग में हर किसी के घर में फ्रिज जरूर मिल जाता है और ये हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। ऐसे में कई बार ये हमारे घर में अगर कोई चीज खाने की खराब होने वाली होती है तो उसे बचा भी लेता हैं। लेकिन आपकों ये पता नहीं होगा की इसमें कई ऐसी चीजे भी है खाने की जिन्हें हमें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। तो जानते है उनके बारे में।
केले
आपकों बता दें की केला वैसे तो सबकों पसंद होता है और ये समान्य तापमान में रखने की चीज होती है। ताकि उन्हें पकने में मदद मिले। ऐसे में हम उन्हें फ्रिज में रख देते है। लेकिन हमे केलों को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके उल्ट हमें केलों को हवा और रोशनी में रखना चाहिए।
टमाटर
ऐसे में टमाटर भी ऐसी ही चीज है। इनकों भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इनका उपयोग हम सब्जी को पकाने में करते है। ऐसे में इनको फ्रिज में रखने की बजाय किचन में ही रखना चाहिए। फ्रिज का तापमान इनके टेक्सचर को खराब कर सकता है। ऐसे में इन्हें भी फ्रिज में रखने से बचना चाहिए।