- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में आपको कई तरह के इंन्फेक्शन हो जाते है, ऐसे आपको बुखार हो सकता है और पेट दर्द हो सकता है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपको बारिश के इस मौसम में कौन कौन सी बीमारिया घेर सकती है।
वायरल बुखार
बारिश के इस मौसम में आपको वायरल बुखार हो सकता है। यह वायरल संक्रमण के कारण होते है। ऐसे में आप वायरल बुखार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें और दवाई खाए। वैसे ये बीमारी एक समय बाद दवाई के सेवन से चली जाती है।
टाइफाइड
इसके साथ ही आपको बारिश के मौसम में टाइफाइड भी हो सकता है। इसका कारण बारिश में आप अगर दूषित पानी पी जाते है तो आपको इनफेक्शन हो जाता है और लगातार बुखार रहने के बाद आपको टाइफाइड भी हो सकता है।
pc- healthshots.com