Health Tips: बारिश के मौसम ये बीमारिया बढ़ा सकती है आपकी टेंशन, ध्यान देने की है बहुत जरूरत

Shivkishore | Friday, 14 Jul 2023 01:26:39 PM
Health Tips: These diseases can increase your tension during the rainy season, there is a lot of need to pay attention

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में लोंगों को मौसमी बीमारिया घेर लेती है। ऐसे में आप भी अगर इस मौसम में खुद का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको भी परेशान होना पड़ जाएगा। ऐसे में जानते है आज इस मौसम में आपको कौनसी बीमारिया परेशान कर सकती है।

वायरल बुखार
इस बारिश के मौसम में आपको वायरल बुखार भी हो सकता है। यह वायरल संक्रमण के कारण होता है। इससे चिड़चिड़ापन, थकान, बदन दर्द होता है। वायरल बुखार आमतौर पर एक समय और कुछ दवाई के सेवन से चला जाता है।

टाइफाइड
बारिश के मौसम में आपको टाइफाइड भी हो सकता है। इस मौसम में आपको खाने पीने का बहुत ही ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस समय खाने पीने की चीजे जल्दी दूषित हो जाती हैं। इनसे आसानी से संक्रमण फैल सकता है, जिससे टाइफाइड बुखार का खतरा बढ़ जाता है।

pc- naidunia
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.