Health Tips: ये हैं किडनी खराब होने के छह प्रमुख लक्षण, नहीं करें नजरअंदाज

Hanuman | Friday, 14 Feb 2025 03:54:47 PM
Health Tips: These are the six major symptoms of kidney failure, do not ignore them

इंटरनेट डेस्क। किडनी शरीर में खून को साफ करने, टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने और एक्स्ट्रा तरल पदार्थों को फिल्टर करने से जैसे महत्वपूर्ण काम करती है। इसी कारण से अच्छी सेहत के लिए इसका सही प्रकार से काम करना भी जरूरी है।

ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने भी उपयोगी है। कई कारणों से शरीर में किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है, जिसके बारे मे जल्दी पता भी नहीं चलता। हालांकि किडनी खराब होने के कुछ संकेत भी नजर आने लगते हैं। आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें नजर अंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। 

पैरों और चेहरे पर सूजन आना, हाई ब्लड प्रेशर, यूरिन में झाग आना, यूरिन का डार्क कलर होना, रात में बार-बार पेशाब आना और लगातार उल्टी आना किडनी के खराब होने के प्रमुख लक्षण हैं।  ये लक्षण नजर आने पर आपको तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

PC: freepik
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.