Health Tips: भिगे हुए छुआरे खाने से मिलते अनगिनत फायदे, आज से ही कर दें शुरू

Shivkishore | Saturday, 18 Nov 2023 01:23:10 PM
Health Tips: There are countless benefits of eating soaked dates, start starting today itself.

इंटरनेट डेेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब आपको बाजार में भारी मात्रा में छुआरे भी दिखाई देंगे। ऐसे में इनका सेवन आपकी सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद भी होता है। इनके सेवन से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है और हिमोग्लोबिन भी बढ़ता है। सर्दी में इसे खाने के लिए इसलिए भी कहा जाता है कि क्योंकि इसमें आयरन होता है और यह शरीर में गर्मी पैदा करता है। ऐसे में आज जानते है खाली पेट भिगे हुए छुआरे खाने के फायदे।

मेटाबोलिक रेट बढ़ता है
आप अगर रोजाना खाली पेट भिगोए हुए छुहारा खाएंगे तो इससे आपका मेटाबोलिक रेट बढ़ता है। ये डाइजेशन में भी बेहतर काम करता है जिसकी वजह से आपकी पाचन क्रिया भी दुरुस्त होती है।

वजन कंट्रोल में
इसके साथ ही आप सर्दियों में तेजी में वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप ब्रेकफास्ट में छुहारा खा सकते हैं। यह आपके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ-साथ कैलरी बर्न करने में मददगार साबित होता है।

pc- sanjeevnitoday.com, herzindagi-com,patrika.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.