Health Tips: कार्डियक अरेस्ट से पहले दिखते है कुछ ऐसे लक्षण, तुरंत हो जाए सतर्क

Shivkishore | Friday, 22 Sep 2023 01:22:04 PM
Health Tips: Some such symptoms appear before cardiac arrest, be alert immediately

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार खबरें पढ़ी होगी और सुनी भी होगी, पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जब जिम में वर्कआउट करते हुए अचानक से कई लोग गिर जाते है और उनकी मौत हो जाती है। अचानक से हुई इन मौतों का कारण डॉक्टर कार्डियक अरेस्ट बताते हैं। कार्डियक अरेस्ट में मरीज की जान चली जाती है। क्योंकि कई मामलों में इसका कोई लक्षण ही नहीं दिखता है तो आइए जानते हैं कार्डियक अरेस्ट के बारे में।

कार्डियक अरेस्ट क्या है
रिसर्च के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक ही काम करना बंद कर देता है। इससे शरीर के अंगों में सही तरह से ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती और ब्रेन में ऑक्सीजन न पहुंचने की वजह से इंसान की मौत हो जाती है। इसमें घबराहट होती है, पसीना आता है और जिम में ही लोग मर जाते है।

कार्डियक अरेस्ट के कुछ लक्षण 
गैस बनना
शरीर के काम करने की क्षमता में अचानक बदलाव या सांस फूलना
छाती में अचानक से तेज दर्द 
गले में कुछ फंसा सा लगना
पसीना आ जाना
घबराहट होना
सीने में दर्द होना

pc- naidunia, krishijagran.com,navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.