- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपके भी बाल अगर समय से पहले ही सफेद हो रहे है और साथ ही गंजापन भी बढ़ रहा है तो ये कोई छोटी बात नहीं है। इस समस्या को लेकर आपकों गंभीर होने की जरूरत है। ये कई बीमारियों के संकेत भी हो सकते है। ऐसे में आपकों अगर ये समस्या दिख रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
विटामिन बी12
आपके बाल असमय सफेद हो रहे है और आपकी उम्र भी कम है तो आपकों विटामिन बी 12 की कमी हो सकती है। इस बीमारी में समय से पहले बाल सफेद होने लगते है। साथ ही बाल झड़ने भी लगते है। ऐसे में आपकों डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है।
थायराइड
इसके साथ ही आपकों अगर थायराइड की समस्या भी है तो आपकों बालों की इन समस्याओं का सामना करपा पड़ सकता है। थायराइड की वजह से होने वाले हार्मोनल बदलाव के चलते भी ये समस्या सामने आने लगती है।