Health Tips: इन बीमारियों से पीड़ित लोग नहीं करें लीची का सेवन, हो सकती है समस्या

Shivkishore | Saturday, 10 Jun 2023 01:36:17 PM
Health Tips: People suffering from these diseases should not consume litchi, there may be a problem

इंटरनेट डेस्क। बाजार में इस समय लीची आपको भारी मात्रा में मिल जाएगा। ये मौसमी फल है तो खाने में भी अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपको यह पता है की इस फल का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए। तो आज जानते है की किन लोगों को इस फल का सेवन करने से बचना चाहिए।

लो ब्लड प्रेशर वालों को
अगर आपको भी लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो आपको भी लीची का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके सेवन से आपका ब्लड प्रेशर अचानक से कम हो सकता है। ऐसे में आपको चक्कर भी आ सकते है और थकान भी महसूस हो सकती है। 

एलर्जी होने पर नहीं खाए
कुछ लोगों को लीची खाने से त्वचा पर होने वाली एक प्रकार की खुजली हो जाती है। ऐसे में आपको भी अगर इसकी शिकायत है तो आपको भी लीची का सेवन करने से बचना चाहिए। 

pc- 1mg.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.