Health Tips: बच्चों में बढ़ रहा है मोटापा तो नहीं खाने दे उन्हें ये चीजे

Shivkishore | Friday, 03 Mar 2023 04:30:44 PM
Health Tips: Obesity is increasing in children, do not let them eat these things

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में छोटे छोटे बच्चे होंगे और उनमें भी अगर मोटापा बढ़ रहा है तो उसके कई कारण हो सकते है। लेकिन आज के बदलते खान पान के कारण ये चीजे ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में छोटे बच्चों में मोटापा बढ़ने के एक कारण यह भी हो सकता है की वो कुछ ऐसी चीजों को सेवन करते है जो उनके लिए नुकसान दायक है।

चिप्स
बाजार में आजकल कई तरह के चिप्स मिलते है उनमें आलू चीप्स, कुरकुरे आदी ऐसे है जो पैकेट बंद होते है और ये खाने में बच्चों को नुकसान देते है। ऐसे में बच्चों में इसे खाने की आदत ना बनने दे। चिप्स में हाई कैलोरी के साथ अनसैचुरेटेड फैट्स की मात्रा ज्यादा होती है। 

मीठा
इसके साथ ही मीठा भी बच्चों में मोटापा बढ़ाता है। उन्हें मीठे में दूध से बनी मिठाई कम पसंद आती है लेकिन वो टॉफी, चॉकलेट्स ज्यादा खाते है और इसका ही कारण होता है की उनमें मोटापा बढ़ता है। ऐसे में उन्हें कम से कम मात्रा में चॉकलेट खाने को दे।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.