Health Tips: नहीं खाने दे बच्चों को कभी भी एक साथ ये चीजे, नहीं तो जाना पड़ेगा अस्पताल

Shivkishore | Saturday, 08 Apr 2023 12:33:43 PM
Health Tips: Never let children eat these things together, otherwise they will have to go to the hospital

इंटरनेट डेस्क। आप मां बाप के तौर पर अपने बच्चों का सही तरीके से ख्याल रखते होंगे और उसके साथ ही आप उनके खोने पीने का भी पूरा ध्यान रखते होंगे। लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वो यह है की आपकों यह ध्यान रखना चाहिए की आपके बच्चे कुछ ऐसी चीजे तो नहीं खा रहे है जो उन्हें एक साथ नहीं खानी चाहिए। तो आपकों बताते इस बारे में।

फल और दूध
आपकों जो सबसे ध्यान देने वाली बात है वो ये की आपकों बच्चों को फल और दूध दोनों एक साथ नहीं  खाने देने है। अगर आपका बच्चा दूध पीते समय फलों का सेवन कर रहा है तो यह उसके लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि फलों में मौजूद एसिड पेट में दूध को फटने का कारण बन सकता है, जिससे पेट फूलना, गैस और पेट दर्द जैसी परेशानी हो सकती है।

शहद और पानी
इसके साथ ही आपकों यह भी ध्यान में रखना है की आपकों बच्चों को शहद और पानी एक साथ नहीं पीने देना है। ऐसा इसलिए की शहद में बैक्टीरिया के बीजाणु हो सकते हैं, जो बोटुलिज़्म पैदा कर सकते हैं। यह एक गंभीर बीमारी है। 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.