- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही अब मच्छरों की समस्या भी बढ़ने वाली है। ऐसे में यह मच्छर अब रात के समय नींद खराब करने का काम करेंगे। वहीं मच्छर के काटने की वजह से होने वाली जलन और खुलजी भी कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। ऐसे में आज जानते है इसके बचाव।
आइस पैक
आपको मच्छर काटने से सूजन हो गई है तो इसे कम करने के लिए आप बर्फ लगा सकते हैं। इससे सूजन तो कम होगी ही साथ ही खुजली से भी राहत मिलेगी। इसके लिए आप सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेटकर इसे मच्छर के काटने वाली जगह पर कुछ मिनटों के लिए धीरे लगाएं आपको फर्क पड़ जाएगा।
एलोवेरा
इसके अलावा आप चाहे तो एलोवेरा को भी काम में ले सकते है। इसमें मौजूद सूदिंग खुजली और सूजन को कम करने में मदद कर सकती हैं। आप एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें और इसे सीधे मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाएं। 5 मिनट लगे रहने के बाद धो ले।
pc- quora.com