- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज की भागदौड़ भरी लाइफ में लोगों को कई तरह की बीमारिया भी घेर लेती है। ऐसे में हम भागकर डॉक्टर के पास पहुंच जाते है। लेकिन अगर आप चाहे तो कई बीमारियों को आप घर बैठे भी ठिक कर सकते है और वो भी किचन में मिलने वाले सामान से ही। तो आए जानते है आज इनके बारे में।
प्याज
जी हां, प्याज आपके किचन में मिल जाएगा। अगर आप इसका सेवन करते है तो ये आपकी हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है। प्याज सुपर गुणों से भरपूर होती है, जो बोन डेंसिटी को बढ़ाती है, यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को भी कम कर सकता है।
बादाम
बादाम भी आपके किचन में आसानी से मिल जाएगा। यह दिमाग के लिए बेस्ट है। यह ऐसा सुपर इनग्रेडिएंट है जिसे अगर आप रोजाना डाइट में शामिल कर ले तो आपका दिमाग तेज हो जाएगा।
pc- jansatta, webdunia,kashmironlinestore.com