Health Tips: वेट कम करने की जिद पड़ सकती है आपको भारी, हो सकती है ये परेशानी

Shivkishore | Wednesday, 11 Oct 2023 01:01:04 PM
Health Tips: Insistence on losing weight may prove to be too much for you, this problem may occur

इंटरनेट डेस्क। आप भी वेट कम करना चाहते है तो आप वर्कआउट करें, डाइटिंग करें, लेकिन ये सब आप एक लिमिट में करें। अगर आप वेट कम करने की  जिद में हर काम को लिमिट से ज्यादा करेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपको किस तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

घटने लगता हैं मांसपेशियों का वजन
वेट लॉस के चक्कर में ज्यादा जल्दबाजी करते है या फिर जरूरत से ज्यादा एक्सासाइज करते है तो मांसपेशियों का वजन कम होने लगता है। जिससे हम यह सोचते हैं कि हमारे शरीर की जिद्दी चर्बी दूर हो रही है। लेकिन बता दें कि जब फैट बर्न होता है तो इसमें समय लगता है फैट बर्न होने के बाद यह जिद्दी फैट शरीर में दोबारा लौट के नहीं आता।

डिहाइड्रेशन
वेट लॉस डाइट से शरीर में डिहाइड्रेशन भी हो जाता है। शरीर में पानी की कमी होने से कब्ज, सिर दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है और एनर्जी की कमी होने लगती है।

pc- ndtv.in, abp news, webkhabar.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.