Health Tips: बच्चों की डाइट में शामिल करें ये फूड्स, ब्रेन तेजी से होगा डेवलप

Shivkishore | Friday, 02 Jun 2023 01:45:33 PM
Health Tips: Include these foods in children's diet, brain will develop faster

इंटरनेट डेस्क। आपके भी बच्चे छोटे है और अभी खाने पीन के बारे में ज्यादा समझदार नहीं है तो उन्हें बड़ा होने के बाद अच्छा और पोष्टिक खाना दे। जिससे की उनका दिमाग अच्छे से विकसित हो सके। ऐसे में आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे की आप अपने बच्चों को कौन से फूड दे सकते है।

दही
बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के दही अच्छी चीज है। इसके सेवन से दिमाग सही तरीके से काम करता है। साथ ही उनका ब्रेन भी विकास तेजी से करता है। दही में आयोडीन होता है, जो कॉग्निटिव फंक्शन और ब्रेन डेवलपमेंट के लिए जरूरी होता है। इसके अलावा प्रोटीन, जिंक, विटामिन बी12, सेलेनियम आदी काम के होते है।

हरी पत्तेदार सब्जियां
दही अलावा आप अपने बच्चों की डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें। पालक, लेटस या लेट्यूस में कई तरह के कम्पाउंड होते हैं, जो दिमाग को तेज करते है। हरी पत्तेदार सब्जियां बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं, क्योंकि ये उनके कॉग्निटिव फंक्शन को बेहतर बनाती हैं।

pc- merisaheli.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.