- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घर पर बहुत बार दलिया बनता है पर स्वाद के कारण हम खाने में नाटक करते है। लेकिन दलिया का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसमें इतने गुण मौजूद होते है की ये आपके लिए फायदा ही करते है। इसमें फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो आपकों ऊर्जा देते है। ऐसे में जानते हैं, दलिया खाने से क्या फायदे होते है।
वजन कम करने में
बता दें की आपकों दलिया खाने से एक दो नहीं कई फायदे होते है। अगर आपकों अपना वजन कम करना है तो यह आपकी मदद करता है। इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। जिससे भूख कम लगती है और वजन कम होता है।
पचने में आसान
इसके साथ ही दलिया में फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाता है। ये पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। ऐसे में आप सुबह या शाम के नाश्ते में दालिय खा सकते हैं, इससे आपका पेट भरा रहता है और जल्द भूख नहीं लगती है।
pc- news18 hindi,patrikaq news, healthshots.com