Health Tips: खुजली होने पर आप भी अपनाए ये घरेलू उपाय, मिल जाएगी आपको राहत

Shivkishore | Monday, 11 Sep 2023 01:50:39 PM
Health Tips: In case of itching, you should also adopt these home remedies, you will get relief.

इंटरेनट डेस्क। आपको भी अगर खुजली की परेशानी है तो आपको भी लोगोें के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। अगर आपको जोर से खुजली चलती रहती है तो खुजलाते-खुजलाते घाव बन जाते हैं, ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ज्यादतर खुजली ड्राईनेस, एलर्जी, स्कैबीज, दाद की वजह से भी हो जाती है ऐसे में आपको किन बातों का ध्यान रखना है बताते है। 

राहत पाने के लिए क्या करें

आपको अगर खुजली से राहत पानी है तो आप एवोकाडो, पपीता, तरबूज, कीवी जैसे फलो डाइट में शामिल कर सकते है। इन फलों में मॉइश्चराइजिंग गुण होते है। जो आपकी खुजली को खत्म कर सकते है। 

इसके साथ ही आप ताजा एलोवेरा जैल को खुजली वाली जगह पर लगा सकते है। इसे लगाने के 15 मिनट बाद आप धो लें। खुजली होने पर नहाने के पानी में एक कप सेब का सिरका मिलाकर नहाने से भी आपको राहत मिलती है।

pc- zee news,mpbreakingnews.in,hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.