- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका वेट भी अगर बिना किसी मेहनत या फिर वर्कआउट के अपने आप ही कम होता जा रहा है तो आपको इसके लिए खुश होने की जरूरत तो है लेकिन आपको इसके लिए ध्यान भी देना होगा। इसका कारण कोई बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में आपका वेट कम हो रहा है तो आपको कई बीमारिया भी हो सकती है।
कैंसर
अगर आपका वेट तेजी से गिर रहा है तो आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के शिकार भी हो सकते है। आपका कोलन, लिवर, पैंक्रियाज और ओवेरियन कैंसर की वजह से भी वनज कम हो सकता है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो डॉक्टर से जांच करवाएं।
डायबिटीज
डायबिटीज होने पर भी आपका वेट जल्द गिरता है। टाइप-2 डायबिटीज के लक्षणों में तेजी से वेट घटना भी शामिल है। ऐसे में आपको डायबिटीज को समय रहते कंट्रोल करना चाहिए। ऐसा होने पर डॉक्टर से मिलें और तुरंत जांच करवाए।
pc- aaj tak,jagran,redcliffelabs.com