Health Tips: गर्मियों करना है आपको भी वजन कम तो आज से ही शुरू कर दे ये काम

Shivkishore | Friday, 19 May 2023 01:24:57 PM
Health Tips: If you want to lose weight in summer, then start this work from today itself.

इंटरेनट डेस्क। अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और इसे घटना चाहते है तो आप अब तक कई काम कर चुके होंगे। लेकिन अगर आपको कोई परिणाम नहीं मिला है तो आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी चीजे जो अपनाकर आप अपना वजन कम कर सकते है। इसका आपको परिणाम भी दिख जाएगा। 

क्या करें
सुबह घूमने जाए और योगाभ्यास करें
शाम को टहलने जाए, खाना खाकर सोए नहीं
पानी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पिएं। 
जूस, छाछ, स्मूदी, नारियल पानी का उपयोग ज्यादा करें
खीरा, टमाटर, लौकी, करेला जैसी मौसमी सब्जियों को खाए

खाने पे ध्यान दे
आपको वजन कम करना है तो आपको खाने पीने पे ध्यान देना होगा। मैदा, बेसन फ्राइड खाना औ जंक फूड छोड़ना होगा। उसके साथ ही आप कुछ समय के लिए डाइट भी कर सकते है। खाने के बाद एक साथ पानी नहीं पीए और घूमने के लिए जरूर जाए। 

pc- amarujala
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.