Health Tips: बच्चों के हार्ट को भी रखना है हेल्दी तो आज से ही शुरू कर दें ये काम

Shivkishore | Friday, 29 Sep 2023 12:57:55 PM
Health Tips: If you want to keep children's heart healthy then start this work from today itself.

इंटरनेट डेस्क। आपको बता दे की बीमारियां किसी को बता के आती नहीं है और आती है तो जल्दी से जाती नहीं है। ऐसे में अपने आपको सेहतमंद रखने की कोशिश करें। बता दें की आज वर्ल्ड हार्ट डे और ऐसे में आज के समय में बड़े ही नहीं बच्चे भी इसके शिकार हो रहे है। ऐसे में आप कैसे अपने बच्चों इस बीमारी से बचा सकते है आए जानते है। 

हेल्दी डाइट दें
आप बच्चों को शुरू से ही हेल्दी फूड दे। उन्हें ऐसे फूड ना दे जो आगे चलकर हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का कारण बने। बच्चों को आप साबुत अनाज, फल और सब्जियां खाने में दे। साथ ही उन्हें कम फैट वाला दूध और दही दे।

नियमित एक्सरसाइज
सेहतमंद रहने के लिए बच्चों को आप हेल्दी डाइट दे रहे है तो उन्हें नियमित रूप से एक्सरसाइज करना भी सिखाएं। अगर आप अपने बच्चे को बढ़ती उम्र में दिल की बीमारियों से दूर रखना चाहते हैं तो 3-5 साल की उम्र से ही उन्हें शारीरिक रूप से सक्रिय बनाएं। 

pc- herzindagi.com,gomedii.com,lokmat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.